top of page
VOSADD.jpg

बिरकोना में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली






बिरकोना में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली।


कवर्धा/ 22 सितम्बर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में तथा स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बिरकोना में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शिक्षकों, विद्यार्थियों को शत प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलाया गया और रैली निकाली गई। इस अवसर पर जिला कार्यालय से स्वीप कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी अवधेश नंदन श्रीवास्तव एपीसी उपस्थित हुए। उन्होंने शत प्रतिशत मतदान के लिए सबको प्रेरित किया तथा अंत में सबको शपथ दिलाई। इसके पूर्व स्कूली बच्चों ने विद्यालय परिसर से एक रैली निकाली तथा “वोट देबर जाबो, चुनई तिहार मनाबो“ का नारा लगाते हुए प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया। इस अभियान में विद्यालय के प्राचार्य के.आर. चंद्रवंशी सहित समस्त व्याख्यातागण,शिक्षकगण एवम समस्त बच्चे शामिल हुए।

Commentaires


bottom of page