चचेड़ी बोल बम कांवरियो का ग्राम वासियों के साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने किया स्वागत
- VOICE OF STATE NEWS
- Jul 26, 2023
- 1 min read

चचेड़ी बोल बम कांवरियो का ग्राम वासियों के साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने किया स्वागत।
कवर्धा । 25 जुलाई ।पंडरिया विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत चचेड़ी के बोल बम कवारियो ने अमरकंटक से पैदल चलकर जल लाकर डोगरिया के महादेव में जल अभिषेक किया फिर पैदल चलकर कवर्धा बूढ़ा महादेव में जल अभिषेक कर पैदल चचेड़ी पहुंच कर चचेड़ी के महादेव मंदिर में जल चढ़ाया
जहा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी द्वारा डीजे और बाजे गाजे के साथ सभी कावरियो का स्वागत किया साथ ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी ने कावरियो के साथ बैठकर भोजन किया।
कवारियो का स्वागत में कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी ,सोनपुरी सोसायटी अध्यक्ष नरेशु चंद्राकर,देवानंद सोनी कांग्रेस सेक्टर अध्यक्ष चचेड़ी , राजीव गांधी मितान क्लब के अध्यक्ष विशाल तिवारी , एवम समस्त चचेड़ी का ग्रामवासी उपस्थित थे।
Comments