समय रहते पहचान और इलाज से कैंसर पर पाया जा सकता है काबू - डॉ. पांडे
- VOICE OF STATE NEWS

- Aug 24
- 2 min read
जिला अस्पताल कवर्धा में कैंसर जांच शिविर, 25 मरीजों की हुई जांच

कवर्धा-जिला अस्पताल कवर्धा में लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाने और समय रहते पहचान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नियमित रूप से कैंसर जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 23 अगस्त 2025 को जिला अस्पताल परिसर में बालको के संयुक्त तत्वावधान में कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में बालको के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. दिवाकर पांडे ने संभावित मरीजों का परीक्षण किया। इस दौरान कुल 25 मरीजों की जांच की गई। डॉक्टरों ने बताया कि शिविर में ब्रेस्ट कैंसर, लंग कैंसर, सर्विक्स कैंसर, मुंह का कैंसर एवं लीवर कैंसर के संदिग्ध मरीजों का परीक्षण किया गया।
डॉ.पांडे ने कहा कि कैंसर की समय रहते पहचान और उचित इलाज से मरीज की जान बचाई जा सकती है। कैंसर शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है, इसलिए समय-समय पर जांच कराना आवश्यक है। यदि लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से परामर्श लिया जाए तो रोग को शुरुआती अवस्था में ही नियंत्रित किया जा सकता है।
जिला अस्पताल प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसे शिविरों का लाभ उठाकर अपनी नियमित जांच कराएं और समय पर इलाज सुनिश्चित करें।
कैंसर से बचाव के आसान उपाय
बालको के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. दिवाकर पांडे ने कैंसर एवं इनसे जुड़े बिमारियों के बचने के सरल उपाय बताया है। उन्होंने तंबाकू, गुटखा और शराब का सेवन न की सलाह दी है। संतुलित और पौष्टिक आहार लेने, रोजाना व्यायाम और योग करना चाहिए। धूप से बचाव और त्वचा की सुरक्षा, समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराएं। साथ ही परिवार में कैंसर का इतिहास हो तो विशेष सतर्क रहना चाहिए।
कैंसर के संभावित लक्षण
कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दिवाकर पांडे ने कैंसर रोग के संभावित लक्षण बताया है। उन्होंने बताया कि शरीर में असामान्य गांठ या सूजन होना, किसी घाव या अल्सर का लंबे समय तक न भरना। लगातार खांसी, गले में खराश या आवाज बैठना। मल-मूत्र की आदतों में अचानक बदलाव। शरीर के किसी भी हिस्से से असामान्य रक्तस्राव। वजन का तेजी से घटना या भूख न लगना और लंबे समय तक थकान व कमजोरी महसूस होना भी कैंसर के लक्षण हो सकते है।















Comments