top of page
VOSADD.jpg

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला न्यायालय में किया गया योगाभ्यास


ree

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला न्यायालय में किया गया योगाभ्यास।


कवर्धा/ 21 जून 2024। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिला न्यायालय में न्यायाधीशगणों ने योग किया। प्रधान जिला न्यायाधीश सत्यभामा अजय दुबे के निर्देश पर जिला न्यायालय परिसर के एडीआर भवन में योग का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सभी न्यायाधीश, मजिस्ट्रेट एवं न्यायिक कर्मचारियों ने उत्साह से भाग लिया। योग प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में आज प्रात 7 बजे योगासन शुरू हुआ जिसमें ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, हस्तपादासन, पवनमुक्तासन, मकरासन आदि के साथ ही प्राणायाम कराया गया।

छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के स्टेट प्लान ऑफ एक्शन माह जून 2024 के तहत प्रधान न्यायाधीश सत्यभामा अजय दुबे के निर्देश पर तालुका न्यायालय पंडरिया, जिला जेल कवर्धा सहित अलग-अलग स्थानों पर आज योगा आयोजन किया गया। जिला जेल में पीएलव्ही विजय नामदेव द्वारा योगासन कराया गया वहीं, पीएलव्ही् दीनदयाल कौशिक द्वारा ग्राम पंचायत धमकी, चित्रेखा चौरे द्वारा गंगानगर आंगनबाड़ी कवर्धा, सालिक रामबांधवे द्वारा वार्ड नं. 14 पंडरिया में योग कराया गया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की एक विशेष थीम छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा रखा गया है।

Comments


bottom of page