टीएमसी-कांग्रेस का रिश्ता क्या "सर तन से जुदा" ? - सांसद संतोष पांडेय का तीखा वार
- Ravi Gwal

- Sep 1, 2025
- 1 min read

कवर्धा-बिहार में कांग्रेस के चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कवर्धा के सिग्नल चौक पर उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया और उनकी तस्वीर को पैरों तले कुचलते हुए कार्यकर्ताओं ने गुस्सा जाहिर किया।

प्रदर्शन में शामिल छत्तीसगढ़ भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा-
"कांग्रेस मोदी-विरोध की हदें पार कर चुकी है। प्रधानमंत्री के स्व. माता के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करना न केवल अक्षम्य है, बल्कि पूरे देश का अपमान है। भारत की जनता इसे कभी सहन नहीं करेगी।"
संतोष पांडेय ने आगे कहा कि जिस तरह टीएमसी के नेता ने केंद्रीय गृह मंत्री का गला काटने की धमकी दी थी, और अब कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री की माता जी के लिए अपशब्द बोल रहे हैं, यह बेहद शर्मनाक है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए सवाल उठाया—
"टीएमसी और कांग्रेस का रिश्ता क्या अब 'सर तन से जुदा, सर तन से जुदा' वाला है? क्या यही राजनीति करने वाले हैं ये लोग ? "

भाजपा सांसद ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जब इस मानसिकता को समर्थन मिला, तो कन्हैया लाल जैसे निर्दोषों की हत्या हुई, उमेश कोल्हे का गला रेतकर काटा गया। आज यही लोग फिर गला काटने और गाली देने की राजनीति कर रहे हैं।
"देश इस जहरीली सोच को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा," संतोष पांडेय का दो टुक







Comments