top of page
VOSADD.jpg

कवर्धा वनमंडल अंतर्गत समर कैम्प आयोजित कर गुरूघासीदास विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण



कवर्धा वनमंडल अंतर्गत समर कैम्प आयोजित कर गुरूघासीदास विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण

विभागाध्यक्ष, गुरूघासीदास विश्व विद्यालय बिलासपुर के द्वारा पत्र जारी कर विश्व विद्यालय के अध्ययनरत वानिकी, वन्यजीव एवं पर्यावरण विभाग के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदाय किये जाने हेतु इस वनमंडल को लेख किया गया है।


B.Sc. Forestry II’nd Sem और M.Sc. Forestry IV’th Sem के इन छात्र-छात्राओं को “Summer Intrnship in Forest Kawardha” and “Forest Attachment” टापिक पर कवर्धा वनमंडल अंतर्गत विभिन्न परिक्षेत्रों में वानिकी, वन्यजीव एवं पर्यावरण के संबंध में क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है। प्रशिक्षण अवधि में क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं के संयुक्त भ्रमण के दौरान जानकारियों के आदान-प्रदान से वन एवं वन्यजीवों के बारे में छात्र-छात्राओं द्वारा विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा - चीतल, नील गाय, सांभर, भालू, स्थानीय पक्षी, तितली एवं अन्य प्रकार के वन्यजीव एवं वनस्पति देखा गया तथा उसके बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की गयी। प्रशिक्षण अवधि समाप्ति के पश्चात छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रेषित किया जायेगा।

Comentários


bottom of page