
कबीरधाम कलेक्ट्रेट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी, जिला प्रशासन अलर्ट पर ।
- Ravi Gwal
- Apr 16
- 1 min read

कबीरधाम-जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। यह धमकी कलेक्ट्रेट की आधिकारिक ईमेल आईडी पर प्राप्त हुई, जिसमें आज दोपहर 2:30 बजे विस्फोट की चेतावनी दी गई है।
जैसे ही यह सूचना सामने आई, पूरे जिला कार्यालय परिसर में सन्नाटा पसर गया। पुलिस बल और बम निरोधक दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचा और कार्यालय परिसर की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह मेल जम्मू-कश्मीर से भेजा गया प्रतीत हो रहा है। इसमें तमिलनाडु और कबीरधाम से संबंधित किसी मामले का उल्लेख किया गया है, जिससे इस धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है।
सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्ट्रेट कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई है और परिसर को खाली करवा दिया गया है। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।
फिलहाल पुलिस की साइबर टीम मेल की जांच कर रही है और इसके स्रोत का पता लगाने में जुटी है।
Comments