अवैध शराब का परिवहन करने वाला चढा पुलिस के हत्थे,आरोपी के कब्जे से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब को किया गया जप्त
- VOICE OF STATE NEWS

- Jul 28, 2024
- 1 min read

अवैध शराब का परिवहन करने वाला चढा पुलिस के हत्थे,आरोपी के कब्जे से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब को किया गया जप्त।
शराब परिवहन के उपयोग में लाये गये मोटर सायकल कीमती 60,000/- रूपये को किया जप्त।
कवर्धा/दिनांक 27.07.24 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम पाढी से पंडरिया रोड जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहा है। सूचना को अधिकारीयो को अवगत करा कर प्रधान आरक्षक विजय पटेल के हमराह स्टाफ द्वारा सरकारी अस्पताल पंडरिया के पास एमसीपी लगा कर वाहनो का चेक किया जा रहा था। वाहनो को चेकिंग के दौरान रमतला थाना पंडरिया का निवासी मोहनलाल की मोटर सायकल को रोक कर चेक करने पर उसके पास रखे पीले रंग की जेरिकेन में 05 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 500/-रूपये मिला जिसके संबंध में मोहन लाल पिता नर्मदा साहू उम्र 44 साल साकिन रमतला थाना पंडरिया जिला कबीरधाम को शराब परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस देने पर कोई वैध दस्तावेज नही होना बताने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत थाना पंडरिया में अपराध पंजीबद्ध कर मदिरा एवं परिवहन में लाये गये मोटर सायकल सोल्ड स्प्लेंडर को जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड हेतू माननीय न्यायालय पेश किया गया अग्रिम कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, प्रधान आरक्षक विजय पटेल ,आरक्षक-, शैलन्द्र राजपुत, राजू चंद्रवंशी,ओम प्रकाश,सैनिक अरविंद शुक्ला महिला आरक्षक संगीता चंद्रवंशी का विशेष योगदान रहा।







Comments