top of page
VOSADD.jpg

बोड़ला विकासखंड के रेंगाखार कला में नजदीकी नौ संकुलों के समन्वयक व प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान....




बोड़ला विकासखंड के रेंगाखार कला में नजदीकी नौ संकुलों के समन्वयक व प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान पाठको का बैठक सम्पन्न।



कवर्धा/विकासखंड बोड़ला अंतर्गत वनांचल क्षेत्र रेंगाखार कला के स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल में दिनांक 3/8/2023 दिन गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 04 बजे तक बैठक आयोजित किया गया। कमल दास मुरचले प्रधान पाठक ने बताया कि नौ संकुल क्रमशः रेंगाखार कला, सिवनी खुर्द, खारा, उसरवाही, समनापुर, रोल, झलमला, बहनाखोदरा, चिल्पी घाटी के नौ संकुल समन्वयक एवम् 84 प्रधान पाठक बैठक में सम्मिलित हुए।

बैठक प्रारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरस्वती मां वा छत्तीसगढ़ महतारी के पूजा कर छत्तीसगढ़ राज्यकीय गीत गाकर प्रारंभ हुई। बैठक में जिले के सहायक संचालक यू.आर.चन्द्राकर, सतीश यदु, प्रशासक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कबीरधाम, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य प्रभाकर झा, व्याख्याता एस.के.मिश्रा व खण्ड स्त्रोत समन्वयक राजेन्द्र सोनी, रेंगाखार कला के प्राचार्य एफ.एस.मेरावी की उपस्थिति मे स्कूल शिक्षा विभाग की स्वैच्छिक व स्वप्रेरणा आधारित महत्वाकांक्षी 'सुघ्घर पढ़वईया योजना, शाला सुरक्षा योजना, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु पंजीकरण व इंस्पायर अवार्ड मानक के लिए आईडिया रजिस्ट्रेशन संबंधी चर्चा कर विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किया गया और विचारो का अदान प्रदान किया गया। मूसलाधार बारिश और जगह जगह सड़क पर बड़े बड़े पेड़ धराशाही के बावजूद वनांचल के प्रधान पाठको उपस्थित देखकर अधिकारी गण खुश हुए। सभी जनो को जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य द्वारा स्वादिष्ट भोजन कराया गया।


मतदाता जागरूकता का भी संकल्प लिया गया एवम् छात्र छात्राओं को भी संकल्पित कराया गया।


बैठक के उत्तरार्ध कलेक्टर एवम् जिला निर्वाचन अधिकारी कबीरधाम के मंशानुरूप में "व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी” (SVEEP) कार्यक्रम अंतर्गत कबीरधाम जिला में "वोट दे बर जाबो, चुनई तिहार मनाबो" मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शिक्षकों व विद्यार्थियों ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु निर्धारित संकल्प का वाचन करते हुए 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के प्रत्येक नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने, मतदाता सूची की प्रविष्टियों में विसंगतियों को सुधार करवाने, छूटे हुए एवं वंचित वर्गो जैसे दिव्यांगजन, तृतीय लिंग और वरिष्ठ नागरिकों को अपना नाम सूची में जुड़वाकर शत प्रतिशत वोट डालने हेतु प्रेरित करने संकल्प लिया गया।

Comments


bottom of page