सूरजपुर : संभाग सहित पड़ोसी राज्यों के मरीजों का हुआ मोतियाबिंद का ऑपरेशन
- VOICE OF STATE NEWS

- Oct 3, 2021
- 1 min read

रायपुर। आज मोतियाबिंद ऑपरेशन करा कर 183 मरीजों डिस्चार्ज हुए आज डिस्चार्ज मरीजों को रवानगी के हरी झंडी दिखाने व कुशल विदाई कार्यक्रम में दंतेवाड़ा के बचपन बचाओ पी सिंहा, प्रतापपुर नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी सूरजपुर जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव, मो. जफर जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी की उपस्थिति में वह कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह की अगुवाई में ऑपरेशन उपरांत कुशल मरीजों को जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क बस से उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है मोतियाबिंद के ऑपरेशन करा कर आज 183 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं जिसमें सूरजपुर के 62, प्रतापपुर 09, ओड़गी के 09, भैयाथान 19, रामानुज नगर साथ सहित अन्य जिला के कोरिया एक सरगुजा 67 बलरामपुर दो व अन्यत्र राज्य के मरीज मध्य प्रदेश 2 उत्तर प्रदेश 1 सहित झारखंड 1 के मरीज थे। इन सभी मरीजों को मुख्य अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई साथ ही सकुशल होने की कामना की।







Comments