top of page
VOSADD.jpg

शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला मानिकपुर में शाला प्रवेश उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया




शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला मानिकपुर में शाला प्रवेश उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।


कवर्धा– शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला मानिकपुर में शाला प्रवेश उत्सव बड़े ही धूमधाम एवं हर्ष के साथ मनाया गया।

सर्वप्रथम मां भारती एवं सरस्वती माता के छायाचित्र में ग्राम पंचायत के सरपंच मिथिला चंद्रिका धुर्वे एवं शाला प्रबंधन और विकास समिति के अध्यक्ष चिंताराम यादव द्वारा पूजन अर्चन के पश्चात राजकीय गीत से प्रवेश उत्सव का प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात नव प्रवेश बच्चों को गुलाल एवं मिष्ठान वितरण कर प्रवेश दिलाया गया। साथ ही सभी बच्चों को गणवेश वितरण ड्रेस वितरण एवं सब को मिष्ठान वितरण किया गया।

माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक छली राम वर्मा एवं प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक सुरेश कुमार वर्मा ने आए हुए सभी ग्राम वासियों का आभार जताया। आज के इस शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी सहित सरपंच, पंच, गांव के गणमान्य नागरिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सभी शिक्षक उपस्थित रहे। माध्यमिक शाला के शिक्षक मोहम्मद गोसुल्ला कादरी लच्छीराम भारती ग्राम वासियों की ओर से गिरधारी साहू अजय निर्मलकर शांति जोशी, अमर गहड़े, संतोष निर्मलकर उदय राम चंद्रवंशी ,लालाराम यादव, हुलास चंद्रवंशी खेम लाल सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Comments


bottom of page