एक-पेड़ मॉं-के-नाम# Plant4Mother महावृक्षारोपण अभियान के तहत महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को पौधा प्रदाय किया गया
- VOICE OF STATE NEWS

- Aug 2, 2024
- 1 min read

एक-पेड़ मॉं-के-नाम# Plant4Mother महावृक्षारोपण अभियान के तहत महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को पौधा प्रदाय किया गया
#एक-पेड़ मॉं-के-नाम# Plant4Mother महावृक्षारोपण अभियान के तहत मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ के द्वारा दिनांक 01.08.2024 को महतारी वंदन योजना के पात्र हितग्राहियों को राशि भुगतान के अवसर पर रोपण हेतु पौधा भी प्रदाय किया गया है।
उक्त योजना के तहत् कबीरधाम जिले में दिनांक 01.08.2024 से 15.08.2024 तक विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यक्रम (वृक्षारोपण पखवाड़ा) आयोजित कर महतारी वंदन योजना पात्र हिग्राहियों को पौधा किया जायेगा।
इस परिपेक्ष्य में आज दिनांक 01.08.2024 को जिला पंचायत संसाधन केन्द्र कवर्धा में महतारी वंदन योजना के पात्र हितग्राहियों को #एक-पेड़ मॉं-के-नाम# Plant4Mother महावृक्षारोपण अभियान के तहत् पौधा प्रदाय किया गया एवं वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर, जिला कबीरधाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कबीरधाम, वनमंडलाधिकारी, कवर्धा एवं बड़ी संख्या में हितग्राहीगण उपस्थित रहे।
कवर्धा वनमंडल के अंतर्गत विभिन्न परिक्षेत्रों में भी महतारी वंदन योजना योजना के तहत् पात्र हितग्राहियों को पौधा प्रदाय किया गया एवं वृहद स्तर पर पौधा रोपण किया गया।







Comments