हरमो (सारंगढ़) मामले में नया अपडेट-साहू समाज के लोगों ने कुछ प्रदर्शनकारी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस को सौंपा ज्ञापन।
- Ravi Gwal

- Aug 19
- 1 min read

कवर्धा-ज़िले के ग्राम सारंगढ़ (हरमो) स्थित शिव मंदिर और माँ कर्मा माता परिसर में हाल ही में घटित हुई घटनाक्रम और शिवलिंग खंडित मामले में आरोपी के गिरफ्तारी के बाद साहू समाज के लोगों ने और अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है ।
दरअसल 07 अगस्त को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सारंगढ़ (हरमो) मंदिर परिसर में शिवलिंग खंडित होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था, लेकिन स्थानीय साहू समाज के लोगों का आरोप है कि शिवलिंग खंडित होने के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर किये गए प्रदर्शन में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माँ कर्मा माता स्थल में जूते-चप्पल पहनकर प्रवेश किया था जो बिल्कुल बर्दाश्त नही है ।
अब स्थानीय साहू समाज के लोग इस मामले में पुलिस से मांग कर रहे हैं कि माँ कर्मा माता परिषर में कुछ कांग्रेसी नेता जूता-चप्पल पहनकर परिषर में प्रवेश किये थे जिससे साहू समाज की आस्था को भारी नुकसान पहुंचा है। अब साहू समाज ने ज्ञापन सौंपते हुए पुलिस से मांग की है कि साहू समाज की आस्था को आहत पहुंचाने वालों की पहचान करें और उनपर एफआईआर दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी करने की मांग किये हैं ।
अब आगे देखना होगा कि स्थानीय साहू समाज के लोगों की इस मांग पर पुलिस प्रशासन किस तरह की कार्रवाई और शिवलिंग खंडित मामले में प्रदर्शन करने पहुंचे किन-किन कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं या अन्य अज्ञात लोगों पर साहू समाज के आस्था को ठेस पहुंचाने के मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है ।







Comments