top of page
VOSADD.jpg

महासमुंद : बस्तियों में घुसे हाथियों का दल, दहशत का माहौल


ree

महासमुंद। जिले में हाथियों का आतंक जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक हाथियों का दल अरण्ड बस्ती और रेलवे स्टेशन में घुस गए. जिससे आसपास के गांवो मे दहशत का माहौल है. वही किसानों की फसल को बर्बाद करने के साथ घरों को भी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों के दल की आमद से वन अमले के लिए परेशानी बढ़ गई है. ग्रामीणों को हाथियों के दल की मौजूदगी को देखते हुए सावधानी बरतने कहा गया है. यह घटना महासमुंद वनपरिक्षेत्र की घटना है।



Comments


bottom of page