top of page
VOSADD.jpg

कवर्धा : चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी


कबीरधाम। कबीरधाम जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 21 एवं 22 सितंबर को आयोजित कौशल, लिखित परीक्षा उपरांत Secretrial Assistant, Jr. Secretrial Assistant– ADA, Programme Associate–NTEP एवं District Manager - Data (IDSP) तथा छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति अंतर्गत Counsellor (ICTC) व Lab Technician (ICTC) के रिक्त पदों पर संविदा भर्ती हेतु अभ्यार्थियों के प्राप्त अंक सहित चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी किया जा रहा है। जिसे जिले के वेबसाईट https://kawardha.gov.in में एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कबीरधाम के नोटिस बोर्ड में चस्पा किया गया है अभ्यार्थियों द्वारा वहां देखा जा सकता है।



Kommentare


bottom of page