top of page
VOSADD.jpg

कवर्धा:ग्राम पंचायत दशरंगपुर में वृद्ध दिवस का आयोजन किया गया


दशरंगपुर:–दिनांक 01 अक्टूबर शुक्रवार को वृद्ध दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत दशरंगपुर के सभागार में वृद्धों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ पंचायत क्षेत्र के लगभग सभी वार्डों के बुजुर्गों को आमंत्रित किया गया और सम्मान स्वरुप प्रत्येकबुजुर्ग का तिलक, माला पहनाकर गमछा, श्री फल भेंट कर चरण छूकर आशीष लिया गया इस आयोजन से उपस्थित बुजुर्गगण अभीभूत हुए बिना नहीं रह सके, सरपंच राजू खान ने बारी बारी से सभी को सम्मानित कर चरण स्पर्श किया जिसे देख सभी गदगद हो गए इस अवसर पर सरपंच ने बुजुर्गों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत परिवार आप लोगों के सभी सुख दुख में आपके साथ है कभी भी अपने को अकेला, असहाय महसूस न करें, सम्मानित करने वालों में पंचायत सचिव शिवशंकर राजपूत, उप सरपंच पुनउ धुर्वे, पंचगण रामजी सिन्हा, मंत्री लाल चंद्राकर, रामावतार पाल सहित राजेश साहू, सुखराम यादव, दिनेश साहू तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।


Comments


bottom of page