top of page
VOSADD.jpg

कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने नगर पालिका के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा





कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने नगर पालिका के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा।



मोहित महेश्वरी हो सकते है नए नगर पालिका अध्यक्ष ।


ऋषि शर्मा एक कथित वायरल आडियो के कारण चर्चा मे रहे है।

आडियो मे बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे को अध्यक्ष बनाने की बात कहते हुए सुनाई दिए थे ऋषि शर्मा।

हालकिं हम उस वायरल आडियो की पुष्टि नही करते।


ऋषि शर्मा ने कहा की

कवर्धा पूर्व विधायक मोहम्मद् अकबर के हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैंने अपना पद त्यागा है....

Comments


bottom of page