राजधानी में चल रही थी अवैध शराब की फैक्ट्री, आबकारी विभाग ने किया भंडाफोड़
- VOICE OF STATE NEWS

- Sep 25, 2021
- 1 min read

रायपुर। आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मकान से नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। यहां से बड़ी मात्रा में शराब और सीलिंग मशीन भी जब्त की गई है।
आबकारी विभाग की टीम ने रायपुर-बलौदा बाजार मार्ग में जीरो पॉइंट विधान सभा चौक के पास एक संदिग्ध वाहन महिंद्रा बोलेरो की तलाशी ली। इस दौरान वाहन में 40 पेटियों में भरी 2000 नग कुल 360 बल्क लीटर गोवा “फ़ॉर सेल इन मध्यप्रदेश” WHISHKY बरामद की गई।
अवैध तरीके से शराब ले जा रहे हाउसिंग बोर्ड कालोनी धनसूली निवासी आरोपी सतनाम सिंह पिता अमरीक सिंह को पकड़ कर उससे पूछताछ की गई। और सतनाम सिंह के दो कमरे के छोटे से माकन में टीम ने छापा मारा। वहां 5 लीटर स्प्रिट ओपी ,5 लीटर कलर से भरा हुआ एक जगह जेरिकीन के साथ ही बड़ी मात्रा में डुप्लीकेट छत्तीसगढ़ के मोनो वाले ढक्कन की जप्ती की गई.
मध्यप्रदेश से लाई गई थी शराब
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर उसने मध्यप्रदेश से शराब लाना बताया। जिसकी पैकिंग और सीलिंग वह यहां करता था। शराब की अस अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने में सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंग, जी आर आड़े, आबकारी उप निरीक्षक पंकज कुजूर, मुख्य आरक्षक संतोष दुबे, पुरषोत्तम साकार, आरक्षक सुमीत शर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही।







Comments