top of page
VOSADD.jpg

रायपुर में महिला चोर गिरफ्तार, कारनामे जानकर पकड़ लेंगे सिर


रायपुर: राजधानी के गोलबाजार थाना पुलिस ने एक ऐसी हाईप्रोफ़ाइल महिला चोर को गिरफ्तार किया है। जो हाईप्रोफ़ाइल ग्राहक बनकर शहर की कई बाजारों की दुकानों में ग्राहक बनकर जाकर वहां के कैश काउंटर को निशाना बनाकर चंद मिनटों में वहां रखा कैश या कीमती सामान पलक झपकते ही उड़ा देती थी। स्थानीय गोलबाजार इलाके में लगातार अलग अलग दुकानों में चोरी होने की शिकायत सामने आई तो पुलिस ने दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो सभी दुकानों में अलग अलग दिन में ग्राहक बनकर पहुंची अज्ञात महिला चोरी करती दिखी जिसके आधार पर गोलबाजार थाना पुलिस ने मामला दर्जकर फुटेज के आधार पर पतासाजी की तो पता चला कि टिकरापारा इलाके के संतोषी नगर में महिला रहती।


तब महिला को हिरासत में लाकर पुछताछ की गई तो महिला ने अपना नाम एकता शुक्ला निवासी रीवा मध्यप्रदेश में रहना बताया और हाल में संतोषी नगर इलाके में किराए का मकान लेकर शहर की दुकानों में चोरियों को अंजाम देती थी। पुलिस ने आरोपिया के पास से 2 सोने की बालियांए 2 सोने के टॉप्सए 1 मोबाइल और 25 हजार नगदी समेत एक दुपहिया वाहन एक्टिवा जब्त की है। फिलहाल गोल बाजार थाना पुलिस गिरफ्तार महिला चोर के बारे में मध्यप्रदेश समेत कई प्रदेशों में रिकॉर्ड खंगाल रही है।



Comments


bottom of page