top of page
VOSADD.jpg

पत्रकार दीपक ठाकुर ने निभाया मानवता का फर्ज


ree



पत्रकार दीपक ठाकुर ने निभाया मानवता का फर्ज


कवर्धा: सड़क दुर्घटना मे घायल स्कूल स्टूडेंट को पहुँचाया अस्पताल..

अमूमन देखा जाता है की रास्ते मे जब किसी व्यक्ति की दुर्घटना हो जाती है तो लोग उसकी मदद करने से डरते है और सोचते है की हम ही कहीं पुलिस की पूछताछ मे न फस जाये...

वही आज सुबह जब कैलास नगर के पास स्टूडेंट का एक्सीडेंट हुआ तो वहाँ पर बहुत सारे लोग थे लेकिन कवर्धा के पत्रकार दीपक ठाकुर ने अपनी मानवता दिखाते हुए, घायलों की तत्काल मदद की और फिर उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया....


तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी को मारी टक्कर


बाइक सवार तीन युवक के सिर में आई गंभीर चोट, एक की हालत नाज़ुक।जिला अस्पताल में भर्ती। तीनों युवक स्वामी करपात्री स्कूल के छात्र। स्कूल जाने के दौरान हुआ हादसा। कवर्धा सीटी कोतवाली थाना अंतर्गत कैलाश नगर स्थित जेवड़न रोड़ की घटना।


Comments


bottom of page