जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते अवैध खनन का कारोबार जोरों पर
- VOICE OF STATE NEWS

- Jul 20, 2024
- 1 min read

जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते अवैध खनन का कारोबार जोरों पर ।
कवर्धा/ जिले में लंबे समय से अवैध खनन को ना रोक पाने को लेकर खनिज विभाग परिवहन विभाग पर आरोप लगते रहे है लेकिन अब जब किसानी का समय तब भी माफिया जो है अपने करतूतों से बाज नही आ रहे हाल यह है कि कवर्धा शहर लगे महज 10 किमी के भीतर ही माफिया मुरुम की अवैध खुदाई कर किसानों को नुकसान पहुंचा रहे है । बाबजूद भी इन माफियाओं पर शिकंजा कसने वाले अनजान है या यूं कहें कि जानबूझकर कार्रवाई नही करना चाह रहे । वर्तमान की बात करें भाघुटोला और जेवड़न के बीच फसल लगे खेतों को पार कर किसानों को नुकसान पहुँचाकर गाड़ियां अवैध मुरुम खुदाई में लगे हुए है । वहीं इस अवैध कारोबार में लगे वाहनों में ना ठीक से नंबर प्लेट होता है और नाही पूछने पर किसी तरह के दस्तवाजों का जिक्र करते है मानों गाड़ियां पूरी तरह परिवहन विभाग के आंखों में धूल झोंकर अपना काम धड़ल्ले से कर रहे है ।







Comments