डा. कमल मानिकपुरी ‘एक्सीलेंस सर्विस अवार्ड ’ से हुआ सम्मानित।
- VOICE OF STATE NEWS
- Dec 27, 2023
- 1 min read

डा. कमल मानिकपुरी
‘एक्सीलेंस सर्विस अवार्ड ’ से हुआ सम्मानित।
8 वा अखिल भारतीय चिकित्सा सम्मान सामारोह 2023 उज्जैन मे 16 और 17 दो दिवसीय कार्यक्रम होटल अविका मे आयोजित हुआ जिसमे आहार और जीवन-शैली पर कार्य शाला रखी गयी ।जिसमे एलोपैथी , आयुर्वेद ,होम्योपैथी, निचुरपैथी, फिजियोथेरेपी,और योगा के चिकित्सक उपस्थित रहे । चिकित्स्कों को दिया गया सम्मान उनके उत्तम कार्यछेत्र के लिया दिया गया ।
डा कमल मानिकपुरी ने अपने 15 वर्षो के चिकित्स्यी अनुभव के साथ वहुत सारे सामाजिक कार्यो मे अपना योगदान दिया है । जिसमे 15 साल से कम उम्र के मानसिक रोगी बच्चों का निशुल्क उपचार किया।
और साथ ही बहुत सारे क्षेत्र में जैसे कवर्धा, पंडरिया, कोरबा,में मेडिकल कैंप को आयोजित कर जन मानस को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया है ।जो मानिकपुरी पनिका समाज के लिए गर्व की बात है ।
डा. कमल मानिकपुरी अपनी सेवाएं मोर हॉस्पिटल देवेंद्र नगर रायपुर मे देते है और डा. बत्रा इंटरनेशनल हेल्थकेयर मे कार्य कर चुके है ।
Comments