top of page
VOSADD.jpg

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा आज 11 जनवरी को एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम






उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा आज 11 जनवरी को एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम।


कवर्धा/ 10 जनवरी 2023। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा आज गुरुवार 11 जनवरी को कबीरधाम जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।


उप मुख्यमंत्री शर्मा 11 जनवरी को प्रातः 9 बजे विश्राम गृह रायपुर से बेमेतरा के लिए प्रस्थान करेंगे। उप मुख्यमंत्री शर्मा 10.30 से 11.30 बजे बेमेतरा आगमन एवं मेला स्थल का निरिक्षण करेंगे. 11.30 बजे मेला स्थल से धरमपुरा के लिए प्रस्थान करेंगे. 11.50 बजे धरमपुरा आगमन, 12.50 बजे धरमपुरा से बिरकोना के लिए प्रस्थान, 1 बजे बिरकोना आगमन, 2 बजे बिरकोना से पिपरिया के लिए प्रस्थान, 2.10 बजे पिपरिया आगमन, 2.10 से 5.10 बजे तक पिपरिया चौक मे आमजनों से भेट मुलाकात, 5.10 बजे पिपरिया कार्यक्रम स्थल से न्यू सर्किट हाउस रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. 7 बजे न्यू सर्किट हाउस नवा रायपुर आगमन एवं आरक्षित है।

Comments


bottom of page