top of page
VOSADD.jpg

मुख्यमंत्री के पोस्टर पर गोबर विवाद - आदिवासी समाज ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम।

(रवि ग्वाल-कवर्धा,छत्तीसगढ़)

Kawardha में CM Vishnudev Sai के पोस्टर पर गोबर विवाद गरमाया। आदिवासी समाज ने 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

कवर्धा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पोस्टर पर गोबर पोते जाने का मामला गंभीर तूल पकड़ लिया है। आदिवासी समाज ने जिला प्रशासन को 24 घंटे के भीतर कार्रवाई का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि अगर कांग्रेस नेता के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।


यह मामला बीते सोमवार देर रात का है, जहाँ युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी ने जिले की सड़कों पर लगातार हो रही गौवंश की हानि से आक्रोशित होकर शहर में लगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पोस्टर पर गोबर पोत दिया।


देखें वीडियो.....

मुख्यमंत्री के पोस्टर पर गोबर लगाते हुए क्या कांग्रेस नेता ने क्या कहा देखें।

इस घटना से नाराज़ आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग गुरूवार को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि मुख्यमंत्री का अपमान करने और आदिवासी समाज की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले कांग्रेस नेता तुकाराम चंद्रवंशी पर अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए।


आदिवासी समाज ने साफ चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर कांग्रेस नेता को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे।

Comments


bottom of page