top of page
VOSADD.jpg

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस आलाकमान ने सौंपी नई जिम्मेदारी, यूपी विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ


रायपुर। अगले साल यूपी चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस आलाकमान ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी आदेश में सीएम बघेल को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी मिली है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में होना है। बीते विधानसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा ही साफ हो गया था। वहीं तात्कालीन सपा सरकार को बुरी तरह मुंह की खानी पड़ गई थी।


वहीं लोकसभा चुनाव में अपनी पारंपरिक सीट बरेली से राहुल गांधी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। बीते चुनाव में कांग्रेस ने जो खोया है, उसे वापस पाने के इरादे से इस बार प्रियंका वाड्रा लगातार यूपी दौरा कर रही हैं।


वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियु​क्त किया जाना भी इसी रणनीति का बड़ा हिस्सा है। विदित है कि सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में 15 सालों के भाजपा शासन के बाद सत्ता पर काबिज हुए हैं।

Comments


bottom of page