top of page
VOSADD.jpg

अपनी ही पत्नि को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी पति को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार



ree



अपनी ही पत्नि को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी पति को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने महज चंद घंटों के भीतर किया गिरफ्तार।


आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक- 521/2023 धारा-302 भा.द.वी. के तहत उचित वैधानिक कार्यवाही कर भेजा गया सलाखों के भीतर।


कवर्धा/कबीरधाम जिले के थाना सिटी कोतवाली में सूचना प्राप्त हुआ कि थाना क्षेत्र के ग्राम दानीघठोली के राजाराम वर्मा की पत्नि अमरिका बाई वर्मा उम्र 50 साल का किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा हत्या कर दिया गया है। जिसकी सूचना मृतिका के पति द्वारा मुझे दिया गया है। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी द्वारा जिले के अधिकारी गणों को अवगत कराया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन में उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कौशल किशोर वासनिक एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक एम.बी. पटेल व उप. निरीक्षक भुवनेश्वरी साहू का टीम गठित कर घटनास्थल रवाना किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। उक्त मृतिका को देखने पर हत्या का मामला प्रतीत हो रहा था। जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक एक्सपर्ट, साइबर एक्सपर्ट, फोटो एक्सपर्ट, डॉग स्कॉट की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। उक्त टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर सूक्ष्म से सूक्ष्म तथ्यों को एकत्र किया गया। जिस पर विवेचना दौरान आसपास पूछताछ करने एवं गवाहों के कथन बयान एवं मृतिका के पति का कथन लिया गया। मृतिका के पति राजाराम वर्मा द्वारा लगातार पुलिस टीम को गुमराह कर रहा था। जिस पर घटनास्थल से प्राप्त आवश्यक साक्ष्य के आधार पर पूछताछ करने पर आरोपी राजाराम वर्मा द्वारा अपनी पत्नी का हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया गया। कि मेरी पत्नी अमरिका बाई वर्मा उम्र 50 साल से आए दिन वाद विवाद होने से क्रोध में आकर लोहे के सब्बल से अपनी पत्नी अमरिका बाई के कान के पास प्राणघातक हमला किया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक-521/2023 धारा-302 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कौशल किशोर वासनिक के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी0एम.बी.पटेल, उप निरीक्षक संतोष ठाकुर, उप. निरीक्षक -भुवनेश्वरी साहू, सउनि सुरेश जायसवाल, प्रधान आरक्षक 297 चुम्मन साहू, आर.495 अजय वैष्णव, आर. 494 गज्जु राजपूत, आर.97 गोपाल सिंह, आर.447 दिलहरण मरकाम, आर. 653 राजेश महोबिया, आर. 745 सुनील चंद्रवंशी, विलकेश कोसरिया, चालाक आर.256 का सराहनीय योगदान रहा है।

Comentários


bottom of page