top of page
VOSADD.jpg

बेमेतरा : सहसपुर जलाशय जीर्णाेद्धार एवं नहरों की रिमॉडलिंग के लिए 1.27 करोड़ की स्वीकृति

बेमेतरा - छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग द्वारा बेमेतरा जिले के साजा विकासखण्ड अंतर्गत सहसपुर जलाशय के जीर्णाेद्धार एवं नहरों की रिमॉडलिंग एवं लाईनिंग कार्य के लिए एक करोड़ 27 लाख एक हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी गोदारी कछार रायपुर को प्रदान की गई है। जलाशय के जीर्णोंद्धार एवं नहरों की रिमॉडलिंग एवं लाईनिंग से कुल 450 एकड़ में सिंचाई हेतु जलापूर्ति की जा सकेगी।

Comments


bottom of page