वनमंत्री के निर्देशानुसार लगातार अवैध रेत परिवहन पर की जा रही कार्यवाही
- VOICE OF STATE NEWS

- Aug 2, 2024
- 1 min read

वनमंत्री के निर्देशानुसार लगातार अवैध रेत परिवहन पर की जा रही कार्यवाही।
वनमंडलाधिकारी, कवर्धा वनमंडल कवर्धा से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 02.08.2024 को रात्रि 2.15 बजे वन परिक्षेत्र में रेंगाखार कक्ष.क्र. 366 पी.एफ. परिसर रामपुर स्थानीय नाम सुतिया नाला पर ऐवन (वाहन चालक) उम्र 25 वल्द फूलचंद जाति तेली साकिन ग्राम लोहारीडीह,, पो. थाना रेंगाखार, जिला कबीरधाम के द्वारा अवैध रूप से रेत परिवहन करते पकड़ा गया जिस पर कार्यवाही करते हुए एक नग वाहन ट्रैक्टर SOLD ALT 4000 ट्राली सहित जप्त किया गया।
परिक्षेत्र अधिकारी रेंगाखार सामान्य के निर्देशन में परिसर रक्षक रामपुर एवं उनकी टीम के द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33(i) क, छ एवं 41(2) ख के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए वन अपराध प्रकरण क्रमांक 18032/18 दिनांक 02.08.2024 पंजीबद्ध किया गया। जप्त शुदा वाहन की अनुमानित मूल्य 9.00 लाख रू. है। वाहन राजसात की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।







Comments