सनत साहू ने बारात जाने से पहले सीधे गांव के मतदान केंद्र पहुचा और मतदान कर सेल्फी ली और अपनी होने वाली दुल्हन को सेल्फी फ़ोटो भी भेजी, उन्हें भी सात फेरे से पहले मतदान करने के लिए मैसेज भेजा
- VOICE OF STATE NEWS

- Apr 26, 2024
- 1 min read

सनत साहू ने बारात जाने से पहले सीधे गांव के मतदान केंद्र पहुचा और मतदान कर सेल्फी ली और अपनी होने वाली दुल्हन को सेल्फी फ़ोटो भी भेजी, उन्हें भी सात फेरे से पहले मतदान करने के लिए मैसेज भेजा।
कवर्धा/कबीरधाम जिले में लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साह और उमंग के साथ-साथ रोचक तस्वीरे भी सामने आने लगी है।
कवर्धा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पेंड्रा के आश्रित ग्राम बाघामुड़ा में सनत साहू पिता धनुष साहू, दूल्हे सनत साहू ने बारात जाने से पहले सीधे गांव के मतदान केंद्र पहुचा और मतदान कर सेल्फी ली और अपनी होने वाली दुल्हन को सेल्फी फ़ोटो भी भेजी। उन्हें भी सात फेरे से पहले मतदान करने के लिए मैसेज भेजा।







Comments