top of page
VOSADD.jpg

आबकारी एक्ट ,एवं अन्य अपराधिक गतिविधियो पर चौकी रणवीपुर/लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही



ree




आबकारी एक्ट ,एवं अन्य अपराधिक गतिविधियो पर चौकी रणवीपुर/लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही


उत्कृष्ट पुलिसिंग के सहारे मिली सफलता

अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने ग्राहक तलाश रहे आरोपी को रंगे हाथो धर दबोचा


आरोपी के कब्जे 30 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 2400 रूपये को किया गया जप्त


छत्तीसगढ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

कवर्धा/पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक विकास कुमार , पुष्पेन्द्र बघेल,एंव अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव के दिशा निर्देशन मे थाना प्रभारी लोहारा लालमन साव एंव चौकी रणवीरपुर प्रभारी उप निरीक्षक अजयकांत तिवारी द्वारा चौकी / थाना क्षेत्र मे लगातार अवैध जुआ सट्टा एंव आबकारी एक्ट व अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे मुखबीर सुचना पर दिनांक 21/03/2024 को बाजार चौक गौरमाटी मे घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिया एंव नाम के व्यक्ति आरेापी मुंशी ऊर्फ मंशा बघेल पिता महेतरू राम बघेल उम्र 42 साल साकिन मगरवाह चौकी रणवीरपुर के कब्जे से 30 पौवा देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक शीशी मे 180 एम एल भरी हुई एक सफेद हरा रंग के प्लास्टिक थैला मे कीमती 2400 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से विधिवत कार्यवाही कर थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 82/24 आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

Comments


bottom of page