top of page
VOSADD.jpg

कवर्धा वनमंडल अंतर्गत प्रशिक्षु भा.व.से. अधिकारी अभिषेक अग्रवाल ने दी उपस्थिति


ree

कवर्धा वनमंडल अंतर्गत प्रशिक्षु भा.व.से. अधिकारी अभिषेक अग्रवाल ने दी उपस्थिति।


वनमंडलाधिकारी शशि कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के आदेशानुसार वर्ष 2022-24 बैच के परिवीक्षाधन भारतीय वन सेवा अधिकारी के द्विवर्षीय प्रशिक्षण उपरांत उनके ऑन-जॉब प्रशिक्षण (ओजेटी) हेतु अभिषेक अग्रवाल प्रशिक्षु (भा.व.से.) का संलग्नीकरण कवर्धा वनमंडल किया गया है।

उन्होंने बताया कि व्यवसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम 2022-24 के पूरा होने के उपरांत 07 प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा अधिकारियों के लिए परामर्शदाता (डमदजवत) नियुक्त कर उनके ऑन-जॉब प्रशिक्षण (ओजेटी) हेतु छत्तीसगढ़ के विभिन्न वनमंडल के परिक्षेत्रों में पदस्थ किया गया है।

इस परिपेक्ष्य में अभिषेक अग्रवाल प्रशिक्षु (भा.व.से.) का संलग्नीकरण कवर्धा वनमंडल किया गया है। उन्होंने आज दिनांक 24.05.2024 को कवर्धा वनमंडल में अपनी उपस्थिती दी है। अग्रवाल कवर्धा वनमंडल अंतर्गत वनमंडल कार्यालय कवर्धा, वन वृत्त कार्यालय दुर्ग, जिलाध्यक्ष कार्यालय कवर्धा (कबीरधाम) एवं वन परिक्षेत्र रेंगाखार में क्रमानुसार उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

Comments


bottom of page