top of page
VOSADD.jpg

दलपुरवा में चारो तरफ दल दल, विद्यार्थी सहित आम जन परेशान


ree


दलपुरवा में चारो तरफ दल दल, विद्यार्थी सहित आम जन परेशान ।



कबीरधाम जिले में स्कूल सत्र प्रारंभ हो चुका है, लेकिन स्कूल तक पहुंचने मार्ग नही बन पाया जिसके चलते । बारिश के होते ही आवागमन बाधित होते जा रहा है ।

आज भी ऐसे कई ग्राम हैं जहां छात्र-छात्राओं सहित आम जनों को काफी सुविधाओं का सामना करते देखा जा सकता है, दरअसल आज हम कबीरधाम जिले के नजदीकी ग्राम दलपुरवा की बात कर रहे हैं, जहां स्कूल के चारों तरफ दलदल का भरा हुआ है और छात्र-छात्राओं को इसे पार कर स्कूल जाना उनकी मजबूरी बन गई है , इसके साथ ही अगर ग्राम की बात करें तो यहां से सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन आवागमन भी करते हैं जिसके चलते आवागमन पूरी तरह से बाधित होते नजर आ रहा है । ग्राम में बनी यहां सड़क की समस्या अब लोगों के लिए परेशानियों का सबब बनते दिखाई दे रहा है , कई बार छात्र स्कूल जाते समय कीचड़ से स्लिप खाकर गिर भी जाते हैं और उन्हें स्कूल जाने की बजाय घर को लौटाना उनकी मजबूरी बन रही है । ऐसी स्थिति में ग्रामीण जनों ने मार्ग को बनवाए जाने की मांग को लेकर कई बार आवेदन भी सौपा है किंतु आज तक उनके आवेदन पर कोई उचित कार्रवाई होते नजर नहीं आया जिसके चलते दलपुरवा में दलदल नजारा फिर से देखने के लिए मिल रहा है ।


ग्राम पंचायत सगौनाडीह के आश्रित ग्राम दलपुरवा की प्रमुख चौक चौराहे व प्राथमिक शाला के सामने की सड़के पुरी तरह जर्ज़र हो चुकी है । और चारो ओर दल दल बन चुका है ,जिसमे पैदल चलना मुश्किल हो रहा है इसी रास्ते से बच्चो को स्कूल जाना रहता है , तो सैकड़ों से ज्यादा किसानो को इसी स्थान से खेत सहित अन्य जगह जाना पड़ता है । इस मार्ग में कीचड़ होने व पानी के ठहराव के चलते अनेक परेशानियों का सामना लोगो को करना पड़ा रहा है ।


ग्रामीणों की माने तो इस समस्या से निजात पाने इस विषय मे ग्राम पंचायत ,जनपद पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी सहित अन्य बड़े अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है ,लेकिन अभी तक इनकी समस्या का निवारण नही किया गया । जिसके चलते आम जन सहित विद्यार्थी भी परेशान होते नजर आ रहे है ,सड़को मे 1 से 2 फिट गड्ढे हो गये है जिसमे पानी का भराव बना हुआ है जिससे चलते ग्रामीणों में बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है ।

 
 
 

Comments


bottom of page