भाभी के प्यार में पागल देवर ने अपने ही सगे BIG भाई को उतारा मौत के घाट,और चुपके से चला था दफनाने।
- VOICE OF STATE NEWS
- Mar 11, 2024
- 2 min read
कवर्धा-जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम बांगर गांव में ऐसी वारदात हुई जिससे भाई ने भाभी के प्यार में पागल होकर अपने ही सगे भाई को मौत के घाट उतार दिया और भाई की मृत्यु के बाद चुपके से अंतिम संस्कार करने को लेकर आतुर था ।

दरअसल मामला है कि कवर्धा जिले के थाना कुकदूर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बांगर गांव में मृतक बिरसु राम पिता पंचम सैयाम उम्र 33 अपनी पत्नी और परिवार के साथ खुशी से रहा करता था लेकिन मृतक के छोटे भाई भीम सैयाम की नजर अपने बड़े भाई की पत्नी पर थी और मृतक की पत्नी भी आरोपी भीम सैयाम के साथ अवैध संबंध में रहती थी जिसकी जानकारी मृतक बड़े भाई को लगने से वह काफी परेशान और शराब का सेवन करता था और एक दिन अधिक शराब सेवन करके घर आया जिसका फायदा उठाकर आरोपी छोटे भाई भीम सैयाम ने अपने बड़े भाई की तेल से मालिश करने के बहाने से गला दबाकर जान से मार दिया और अपने कुछ करीबियों को बड़े भाई की अचानक अज्ञात कारणों से मृत्यु होने की सूचना देकर दफनाने चला गया ।
लेकिन जैसे ही गांव वालों को इसकी सूचना मिलने के बाद आरोपी से मृत्यु होने का कारण पूछने पर अलग-अलग जवाब देने से गांव वालों के नजर में आरोपी छोटे भाई भीम सैयाम संदेह के दायरे में था और गांव वालों के डर से आरोपी भीम सैयाम ने मृतक बड़े भाई के शव को घर वापस ला लिया। लेकिन जांच में पुलिस ने आखिरकार बारीकियों से जांच कर अपने भाभी के प्यार में पागल छोटे भाई भीम सैयाम को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है वहीं अपनी ही सगी भाभी के प्यार में पड़कर आरोपी भीम सैयाम ने बीते 08 मार्च रात को इस हत्या को अंजाम दिया था जिसको कवर्धा पुलिस ने आज आरोपी भीम सैयाम को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
Commenti