पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एवं उप. पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिया गया चयनित....
- VOICE OF STATE NEWS
- Aug 23, 2023
- 2 min read

पैरामिलिट्री फोर्स में कबीरधाम पुलिस के द्वारा संचालित फोर्स एकेडमी के 14 युवक एवं 02 युवती कुल 16 प्रशिक्षणरत युवक यूतियों का हुआ चयन।
पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एवं उप. पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिया गया चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं।
कवर्धा/कबीरधाम पुलिस द्वारा पुराना पुलिस लाइन में संचालित निशुल्क कोचिंग क्लास फोर्स एकेडमी में प्रशिक्षणरत 14 युवक एवं 02 युवतियों का चयन पैरामिलिट्री फोर्स में हुआ है। उक्त युवक यूतियों के उत्साह वर्धन करते हेतु कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कौशल किशोर वासनिक के द्वारा देश की शान तिरंगा ध्वज प्रदान कर चयनित अभ्यर्थियों को देश के लिए कुछ बेहतर करने हेतु उत्सवर्धन किया गया।
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित SSC-GD 2023 में लिखित परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण होने के पश्चात इनका अंतिम रूप से चयन हुआ है, अब चयनित युवा अर्धसैनिक बल बी.एस.एफ., आई.टी.बी.पी., सी.आर.पी.एफ., और एस.एस.बी. में अपनी सेवाएं देंगे। चयनित अभ्यर्थियों में दो लड़कियां भी शामिल हैं। बचपन से फौज में शामिल होने का सपना देखने वाले इन युवाओं ने कहा कि उनके लिए यह गर्व की बात है। कि वो अब देश की सीमाओं की रक्षा कर पाएंगें।
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत निशुल्क लिखित परीक्षा/ शारीरिक दक्षता हेतु दिया गया प्रशिक्षण।
कबीरधाम पुलिस कप्तान के निर्देशन पर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत इन युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। जिससे प्रशिक्षणरत युवक/युवती अपनी इच्छा अनुसार भारतीय सेना, पैरामिलिट्री और पुलिस में जाने के लिए पूर्णता शरीरिक और लिखित परीक्षा की तैयारी कर सके। जिसका बेहतर परिणाम सामने आने पर फोर्स एकेडमी के प्रशिक्षक प्रधान आरक्षक वसीम रजा कुरैशी एवं उनकी टीम की तारीफ करते हुए उनके कार्यों की सराहना किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर उप. पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर वासनिक द्वारा फोर्स एकेडमी कोचिंग क्लास में दिन मंगलवार को पैरामिलेट्री फोर्स में एकेडमी के चयनित सभी छात्र एवं छात्राओ को विभिन्न पदों में चयनित होकर जिले का नाम रोशन करने पर बधाई देते हुए उत्साह वर्धन हेतु पुष्प गुच्छ एवं तिरंगा झंडा भेट कर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए देश के लिए कुछ बेहतर करने उत्सवर्धन किया गया। इस अवसर पर चयनित अभ्यर्थी (1)नमामी सिंह पिता रामानुज सिंह (बी.एस.एफ. में चयन),(2) सुरेखा धृतलहरे पिता मानकदास (बीएसएफ में चयन),(3)इन्द्रदास दिवाकर पिता पूरनदास (बीएसएफ में चयन),(4)प्रेमसिंह टेकाम पिता ईश्वर सिंह (बीएसएफ में चयन),(5)जनार्दन साहू पिता गंगदेव साहू (बीएसएफ में चयन),(6)भूपेन्द्र चंद्रवंशी पिता राजेंद्र चंद्रवंशी(सीआरपीएफ में चयन ),(7)देवेंद्र मरकाम पिता सुकला मरकाम (सीआरपीएफ में चयन),(8)संतोष कुमार पिता हरिराम(सीआरपीएफ में चयन),(9)करण कुमार साहू पिता पेखन लाल (सीआरपीएफ में चयन),(10)मिथुन दास पिता जगेसर दास (सीआरपीएफ में चयन),(11)फलित राम पिता महावीर साहू (एसएसबी में चयन),(12)गोपीसिंह राजपूत (एसएसबी में चयन),(13)हुमेश कुमार पात्रे पिता प्यारेलाल (एसएसबी में चयन)(14) संजय कुमार पिता भागवत प्रसाद (आईटीबीपी में चयन),(15)राजनाथ योगी पिता भागवत योगी (आईटीबीपी में चयन),(16)करण धुर्वे पिता रामकुमार धुर्वे (आईटीबीपी में चयन) हुआ है। जिन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
Comentários