top of page
VOSADD.jpg

अपराध,अपराधियो पर पूर्णता अंकुश लगाने करे सख्त कार्यवाही

ree

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा क्राइम मीटिंग लेकर पुलिस के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों को दिया गया आवश्यक निर्देश।

अपराध/अपराधियों पर पूर्णता अंकुश लगाने करे सख्त कार्यवाही।

पूर्व वर्ष के लंबित अपराध/ शिकायतों का जल्द से जल्द करें निराकरण।

आगामी होली, नवरात्रि, रमजान के त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर असामाजिक तत्वों पर करें उचित कार्यवाही।

वाहन दुर्घटना पर अंकुश लगाने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालको पर करें, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही।

अवैध मादक पदार्थ शराब/गाँजा के बिक्री एवं परिवहन पर लगायें पूर्णता लगाम।

वनांचल क्षेत्रों में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत समय-समय पर विभिन्न खेल का आयोजन करा ग्राम खेल समिति के सदस्यों का करें उत्साह वर्धन।

कवर्धा -कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा आज दिनांक-28.02.2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राइम मीटिंग लिया गया। जिसमें उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कौशल किशोर वासनिक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोडला जगदीश उइके, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लोहारा संजय ध्रुव, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल, रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह एवं जिले के समस्त थाना/चौकी व कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। जिन्हें पुलिस कप्तान के द्वारा आवश्यक निर्देश देते हुए कहा गया कि सभी अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें, किसी भी अपराध की घटित होने की सूचना प्राप्त होती है, तो बिना विलंब किये आवश्यक कार्यवाही करते हुए अपराधी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें, तभी अपराध/ अपराधियों पर पूर्णता अंकुश लगाकर क्षेत्र को अपराध मुक्त किया जा सकता है।

लंबित अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए कहा गया कि पूर्व वर्ष के लंबित अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण करें, यदि पूर्व वर्ष के लंबित प्रकरण का जल्द से जल्द निराकरण नहीं किया गया तो संबंधित थाना प्रभारी पर विभागीय कार्यवाही होगी, जानकारी देते हुए बताया गया कि विधानसभा सत्र पूरे 1 माह तक चलने वाला है विधानसभा सत्र के दौरान सभी थाना प्रभारी अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को वरिष्ठ कार्यालय से मांगे गए जानकारी को निर्धारित समय पर उपलब्ध करावे।

आगामी होली, नवरात्रि, रमजान के त्योहारों का विशेष ध्यान रखते हुए सभी अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र के आम जनों से मुलाकात कर क्षेत्र में यदि कोई असामाजिक तत्व है, तो उसके विषय में जानकारी प्राप्त कर उक्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करें तथा पेट्रोलिंग, पॉइंट ड्यूटी, रात्रि गश्त आदि ड्यूटी पर तैनात अधिकारी जवानों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात रहने हिदायत देवें यदि किसी भी प्रकार की संका किसी पर हो तो पूछताछ कर आवश्यक कार्यवाही करें।

वाहन दुर्घटनाओं पर विशेष ध्यान रखने कहते हुए समस्त थाना चौकी/प्रभारियों को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र के वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी देकर, सड़क पर वाहन ना खड़े करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी ना चलने, फोर व्हीलर पर सफर करते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने, वाहन को निर्धारित गति में चलाने, छोटे बच्चों को वाहन चलाने ना देने आवश्यक समझाइश दें तथा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही करने कहा गया है।

अवैध मादक पदार्थों के परिवहन एवं बिक्री पर पूर्णता अंकुश लगाने हेतु अवैध मादक पदार्थ शराब/गाँजा का बिक्री करने/परिवहन करने वाले असामाजिक तत्वों के विषय में मुखबिर से चर्चा कर समय-समय पर वाहन चेकिंग कर इस प्रकार के अपराध को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्व पर आबकारी एक्ट के तहत उचित कार्यवाही करने सख्त हिदायत दिया गया।

कबीरधाम पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा जो फरवरी माह में आयोजित विभिन्न सामुदायिक पुलिसिंग, अपराध निराकरण, आदि वी.आई.पी. ड्यूटी एल.वो. ड्यूटी में अपना बेहतर प्रदर्शन कर शांतिपूर्वक ड्यूटी संपन्न कर आये हैं, उन सभी अधिकारी जवानों को पुलिस कप्तान के द्वारा बधाई का पात्र बताते हुए, उचित इनाम से पुरस्कृत किया जायेगा कहा गया तथा भविष्य में भी पूरी ईमानदारी एवं लगन से अपनी ड्यूटी करने कहा गया।

Comments


bottom of page