बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट! चरित्र शंका पर पत्नी से झगड़ा, सही राह और बीच-बचाव करने आए पिता की टंगिया से निर्मम हत्या ।
- Ravi Gwal
- Apr 4
- 1 min read
Updated: Apr 5

कवर्धा-छत्तीसगढ़ के चिल्फी थाना क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रवार, 4 अप्रैल को एक बेटे ने गुस्से में आकर अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी।
सुनीता यादव और उसके पति संतोष यादव के बीच चरित्र शंका को लेकर विवाद हुआ। गाली-गलौच के बाद संतोष ने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान संतोष के पिता, पंचम लाल यादव, ने बेटे को समझाने और लड़ाई रोकने की कोशिश की। लेकिन संतोष पर तो जैसे खून सवार था,उसने अपने ही पिता को डांटते हुए कहा कि लड़ाई करने से मना करने वाले तुम कौन होते हो, और फिर वह घर में रखे टंगिया (धारदार हथियार) लाकर गुस्से से सरफिरे संतोष ने अपने ही पिता की गर्दन और सिर पर तंगिया से तीन-चार बार वार कर दिया जिससे खून से लथपथ पंचम लाल की मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी संतोष यादव को तत्काल हिरासत में ले लिया है जहां पुलिस ने थाना में केस क्रमांक 13/25 के तहत धारा 296, 115(3), 103(1) बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Opmerkingen