top of page
VOSADD.jpg

दो विपत्तिग्रस्त परिवार को 08 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर



ree



दो विपत्तिग्रस्त परिवार को 08 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर।


कवर्धा/ 21 फरवरी 2024। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत दो विपत्तिग्रस्त परिवारों को 08 लाख रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है। इस प्रकरण के तहत विपत्तिग्रस्त परिवारों के चार-चार लाख रूपए दी जाएगी। इसके तहत पंडरिया तहसील के ग्राम माठपुर निवासी रमौतिन की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता जामुन बैगा और ग्राम भैंसाडबरा निवासी प्यारेलाल की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनकी पत्नी शामबाई (श्यामबाई) को राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

Comments


bottom of page