top of page
VOSADD.jpg

नवरात्रि से पहले बड़ा बवाल: पंडाल स्थापना को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डण्डे,पुलिसकर्मी भी घायल ।

कवर्धा कामठी विवाद

कवर्धा-नवरात्रि की तैयारियों से पहले ही ग्राम कामठी में माहौल गरमा गया। दुर्गा पंडाल लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच शुरू हुआ विवाद देखते-देखते हिंसक झड़प में बदल गया। इस विवाद में न केवल ग्रामीण आपस में भिड़े, बल्कि बीच-बचाव के लिए पहुंचे पुलिस जवानों के साथ भी हाथापाई हो गई। झड़प में कई ग्रामीण और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गांव की शासकीय भूमि पर स्थित शिव मंदिर को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी मंदिर परिसर में एक पक्ष नवरात्रि के अवसर पर माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पंडाल सजाना चाहता था, जबकि दूसरा पक्ष इसका विरोध कर रहा था। रविवार दोपहर से ही इस मुद्दे को लेकर तनाव बढ़ने लगा और विरोधियों ने लगाए गए पंडाल को तोड़ दिया। इसके बाद दोनों गुट आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे।

कवर्धा कामठी विवाद

स्थिति बिगड़ने पर मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने पुलिस पर भी हमला बोल दिया। हाथापाई में कई जवान घायल हो गए। वहीं, दोनों पक्षों से भी कई ग्रामीणों के चोटिल होने की खबर है।


गांव में बढ़ते तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। इस समय मौके पर खुद कलेक्टर गोपाल वर्मा और एसपी धर्मेंद्र सिंह छेवई मौजूद हैं और हालात पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।

कवर्धा कामठी विवाद

ग्राम कामठी में फिलहाल तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और प्रशासन द्वारा स्थिति को काबू में रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं।

Comments


bottom of page