top of page
VOSADD.jpg

लोकसभा स्तरीय प्रबुद्ध जन सम्मेलन 26 जून को कवर्धा में




लोकसभा स्तरीय प्रबुद्ध जन सम्मेलन 26 जून को कवर्धा में।


4 जिले और 8 विधानसभाओं के लोग होंगे शामिल।


कवर्धा– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर 30 मई से विभिन्न वर्गों को लक्ष्य कर आयोजन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कवर्धा जिले को लोकसभा स्तरीय प्रबुद्ध जन सम्मेलन की महती जिम्मेदारी मिली है. जिसका आयोजन 26 जून को कवर्धा शहर के यूथ क्लब भवन में होना निर्धारित किया गया है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा स्तरीय इस सम्मेलन के लिए रघुराज सिंह तथा जसविंदर बग्गा को प्रभारी और सहप्रभारी बनाया गया है. दोनों प्रभारियों ने सम्मेलन को सफल बनाने के उद्देश्य से कवर्धा जिले की दोनों विधानसभा स्तरीय बैठकें आयोजित कर पदाधिकारियों को इस सम्मेलन के स्वरूप की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मेलन में लोकसभा क्षेत्र में आने वाले चारों जिलों और आठ विधानसभाओं के प्रबुद्ध जन शामिल होंगे. इस सम्मेलन के लिए जिले के चौदह मंडलों की समितियों को दायित्व एवम् लक्ष्य निर्धारण भी किया गया. इसकें साथ साथ राजनांदगांव,खैरागढ़ तथा मानपुर मोहला जिलों में संपर्क कर सम्मेलन की तैयारी के लिए टीम गठित की गई. भारतीय जनता पार्टी ने इस सम्मेलन के लिए समाज क्षेत्र में प्रभावी भूमिका के साथ करने वाले प्रबुद्ध जन जैसे डॉक्टर, इंजिनियर, वकील, सीए , साहित्यकार, पत्रकार, लेखक, कवि,खिलाड़ी, कलाकार तथा साथ ही समाज से जीवंत जुड़ाव रखने वाले प्रभावी लोगों को आमंत्रित कर उनसे संवाद का कार्यक्रम बनाया है।

Comments


bottom of page