top of page
VOSADD.jpg

कलयुगी माता पिता ने मिलकर किया पुत्र की हत्या,जुआ, सट्टा बना मौत का कारण

ree

कलयुगी माता पिता ने मिलकर किया पुत्र की हत्या,जुआ, सट्टा बना मौत का कारण।


कवर्धा, कल प्रातः ग्राम घुघरीकला निवासी राजू राजपूत उम्र 35 वर्ष की संदिग्ध हालत में मृत अवस्था में उनके स्वयं के खेत बोर लाड़ी में डेड बॉडी मिली थी, सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण की गंभीरता से जांच किया गया,जांच दौरान परिजनों द्वारा घटना घटित करना शंका होने पर मृतक के माता श्रीमती कुमारी राजपूत उम्र 50 वर्ष, पिता जगदीश राजपूत S/O स्व. दयाराम साहू उम्र 55 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया पूछताछ में आरोपीयो द्वारा बताया गया की मृतक कोई काम धंधा नहीं करता था और आए दिन जुआ-सट्टा में पैसा हारकर परिजनों से रुपए पैसे की मांग करता था एवम नहीं देने पर परिवार वालो के साथ मारपीट करता था जिससे तंग आकर माता-पिता दोनो मिलकर खेत बाड़ी में बिजली करंट लगाकर एवम गला दबा कर हत्या कर देना कबूल किए है, दोनो को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Comments


bottom of page