top of page
VOSADD.jpg

कबीरधाम कलेक्टर ने कलेक्टर परिसर में किया ध्वाजारोहरण।

कलेक्टर ने अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं


कवर्धा-15 अगस्त 2025। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इसके पूर्व उन्होंने परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना कर उन्हें नमन किया। कलेक्टर वर्मा ने ध्वजारोहण के बाद जिला अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने स्वतत्रंता संग्राम सेनानियां और उनके बलिदानों को याद किया।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने ध्वजारोहण उपरांत उन्होंने जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अदम्य साहस, संघर्ष और बलिदानों को याद करते हुए कहा कि आज़ादी की यह विरासत हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है और इसे संजोकर रखना हम सबका कर्तव्य है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर विनय पोयाम, नरेन्द्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर आरबी देवांगन सहित समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


Comments


bottom of page