जिला पंचायत CEO के बंगले मे तैनात जवान कृष्ण कुमार साहू की गोली लगने से मौत, जिला पंचायत CEO के शासकीय आवास के गार्ड रूम में मिली जवान की लाश
- VOICE OF STATE NEWS

- Feb 29, 2024
- 1 min read

जिला पंचायत CEO के बंगले मे तैनात जवान कृष्ण कुमार साहू की गोली लगने से मौत ।
जिला पंचायत CEO के शासकीय आवास के गार्ड रूम में मिली जवान की लाश।
मृतक कृष्ण कुमार साहू छठवी बटालियन के थे जवान ।
मौके पर ही जवान की मौत
सिपथ बिलासपुर का रहने वाला था जवान पिछले एक साल से कवर्धा-कबीरधाम जिला पंचायत CEO संदीप अग्रवाल के साथ थे तैनात ।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना 12 से 01 बजे देर रात की बताई जा रही है ।
वहीं जवान की लाश देखकर खुद को गोली मारने का लगाया जा रहा है अंदेशा ।







Comments