top of page
VOSADD.jpg

कारखाने में नौकरी लगाने के नाम पर युवा नेता ने किया फर्जीवाड़ा,पार्टी प्रमुख का फर्जी लेटर पेड...


कारखाने में नौकरी लगाने के नाम पर युवा नेता ने किया फर्जीवाड़ा,पार्टी प्रमुख का फर्जी लेटर पेड से बेरोजगारों को बनाया शिकार। 

यह मामला तब सामने आया और थाने पहुंचा जब युवा नेता ना नौकरी दिला पाया और ना पैसे वापस कर रहा था।

हीरेन्द्र कुमार/कवर्धा-जिले की राजनीति वैसे तो पुरे छत्तीसगढ़ में जानी जाती है मगर आज की राजनीति में युवाओं की भूमिका काफी ज्यादा देखने और सुनने को मिल रही है। जिसमे यहाँ युवा पीढ़ी अपनी राजनैतिक जीवन को आगे लाने के लिए तरह-तरह की योजनाओं और तौर तरीकों से जनताओं के बीच आते रहे है। मगर दूसरी ओर कुछ ऐसे युवा नेता भी शामिल हो रहे जिनको राजनीति और जनताओं से कोई वास्ता नहीं है,और लोगों की समस्याओं को अपना रोजगार बना रहे है। तो प्रमुख नेताओं के साथ अच्छी पहुंच,पकड़ बताकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है।


मगर ऐसे युवा नेता,, लोगों को अपनी बातों में फंसा कर उनसे ऐसे वैसे काम करवाने नौकरी लगवाने के नाम पर भोली भाली जनता और गरीब लोगों को अपने चंगुल में लेकर धोखादड़ी का शिकार बना रहे है। ऐसा ही एक मामला कवर्धा से सामने आया है जहाँ एक युवा नेता अपनी पहोच और पावर की बात बताकर गरीब युवाओं को नौकरी लगाने के नाम पर ऐसे कारनामे को अंजाम दे दिया है जिससे की अपनी राजनैतिक मंजिल को वह स्वयं जेल के चार दीवारियों के भीतर ले जा पहुंचा है। मामला जैसे तैसे पुलिस और युवा नेता के बीच आपसी रजामंदी बनाकर चल रहा है तो चल रहा है मगर इस मामले की लू अगर लोगों के बीच और बड़े अधिकारियों की नजरों में आ खड़ा हुआ तो यकीनन विवेचना अधिकारी के ऊपर गाज गिरना तैय है।


मामला यह है कि युवा नेता सहकारी शक्कर कारखाना राम्हेपुर में नौकरी लगवाने के नाम पे कवर्धा के कुछ स्थानीय युवाओं को अपना शिकार बनाया था जिसमे युवा नेता ने नौकरी लगवाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से यह तैय किया था कि नौकरी लगाने से पहले नगदी दस से पन्द्रह हजार देना होगा बांकी पैसे कारखाने में नौकरी लगने के बाद अदा करना होगा वहीँ सूत्रों का यह भी कहना है कि फर्जी युवा नेता अपने आप को राज्य के स्थानीय राजनितिक पार्टी के प्रमुख और वरिष्ठ नेता का करीबी बताकर इन लोगों को अपने चंगुल में ले लिया था। वहीँ कारखाने में नौकरी लगाने के नाम पर जिनसे पैसे लिए उनको विश्वास दिलाने के नाम पर ऐसे नेता जी के नाम से फर्जी लेटर पेड बना दिखाया जिनकी छवि छत्तीसगढ़ में एक ईमानदार नेता और लोगों के बिच रहकर उनकी भाषा में लोगों को सम्बोधित करने वाला हो तो,, दूसरा लेटर पेड शक्कर कारखाने के नाम युवकों को नौकरी (नियुक्ति) आदेश देने के लिए फर्जी लेटर तैयार कर लिया।


वहीँ सूत्रों से यह भी जानकारी सामने आई है कि युवा नेता को बचाने विवेचना अधिकारी पुर जोर कोशिश में लगा हुआ है जिसके चलते मामले की जांच में जुटे विवेचना अधिकारी ने अभीतक युवा नेता को किये गए गलती के चलते किसी भी तरह पूछताछ या थाने नहीं बुला है। वहीँ शिकार हुए बेरोजगार युवकों में से एक युवक ने अपने दिए हुए पहली क़िस्त राशि लौटाने के बाद मामला वापस ले लिया है बांकी बचे कुछ और युवा पुलिस के डर से पुलिस के सामने बार-बार जाने और कार्रवाई की मांग करने से पीछे हट रहे है।

Comments


bottom of page