पति पत्नी आपस में शराब पीकर हुए वाद विवाद, फिर पति ने पत्नी की गला पकड़ कर कंक्रीट में पटक कर कर दी हत्या।
- VOICE OF STATE NEWS

- Jun 2, 2024
- 1 min read

पति पत्नी आपस में शराब पीकर हुए वाद विवाद, फिर पति ने पत्नी की गला पकड़ कर कंक्रीट में पटक कर कर दी हत्या।
कवर्धा / दिनांक 02-06-2024 को प्रातः थाना कुकदूर में ग्राम बदना में हत्या की सूचना प्राप्त हुई घटना स्थल पर जाकर मामले में तस्दीक की गई, बुधरिया बाई व वीर सिंह धुर्वे दोनों पति-पत्नी आपस में शराब पीकर वाद विवाद कर रहे थे जिसमें वीर सिंह धुर्वे द्वारा अपनी पत्नी का गला पकड़ के सर को कंक्रीट की चौखट में पटक दिया, सर में चोट लगने से बुधरिया बाई की मृत्यु हो गई है, मामले में मर्ग पंजीकृत कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है, आरोपी पुलिस हिरासत में है, विवेचना जारी है l

अरोपी--वीर सिंह ध्रुवे पिता बैसाखु ध्रुवे 31 वर्ष जाति बैगा ग्राम बदाना थाना कुकदुर








Comments