top of page
VOSADD.jpg

चिल्फी थाना की बड़ी कार्यवाही ,भारी मात्रा में गांजा तस्कर करने वाले आरोपी को चिल्फी पुलिस ने धर दबोचा।



ree


चिल्फी थाना की बड़ी कार्यवाही ,भारी मात्रा में गांजा तस्कर करने वाले आरोपी को चिल्फी पुलिस ने धर दबोचा।



कवर्धा।  चिल्फी थाना में वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान लाखों रुपए का गांजा बरामद किया गया है। गांजे की इस बड़ी खेप को ओडिशा से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। लेकिन  जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव की टीम ने चेकिंग के दौरान इस गांजे की तस्करी को नाकाम कर दिया। वहीं ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार  भी कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार; आज शाम को चिल्फी पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान वाहन क्रमांक UP 82 T 1127 मॉडल नंबर TATA 3118 C में ज्वार और तिवर के आड़ में ट्रक ड्राइवर इशाक अहमद जिला एटा उत्तर प्रदेश निवासी गांजे की तस्करी करते हुए पाया गया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया है कि बरमपुर ओडिशा से गांजा लोड कर एटावा उत्तर प्रदेश छोड़ कर ज्वार और तिवर को छोड़ने (रुद्रपुर ) उत्तरांचल जाना था। पुलिस ने 13 बोरियों में3 क्विंटल 34 kg 69gm गांजा जब्त किया है। इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।

Comments


bottom of page