बेमौसम बारिश की मार से किसान चिंतित
- VOICE OF STATE NEWS

- Dec 7, 2023
- 2 min read

बेमौसम बारिश की मार से किसान चिंतित।
कवर्धा/ कबीरधाम 07 दिसंबर/इसे बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवातीय तूफान मिचौंग का असर कहे या फिर कबीरधाम जिला के आसपास गांव में मौसम की तासीर दिसंबर माह के शुरुवाती दिनों में एक बार फिर
कबीरधाम जिला सहित पूरे छत्तीसगढ़ के मौसम में लगभग हफ्ते भर से उथल– पुथल मची हुई है।
और इसी मौसमी के उथल –पुथल के बीच बीते मंगलवार, बुधवार,को जिला में कई जगह झमाझम बारिश के साथ साथ हल्का फुहारा बारिश भी हुई थी।इसी कड़ी में इस मंगलवार को भी पूरे जिले में सुबह से बेमौसम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया।
हांलाकी इस बार जिले में तेज बारिश देखने को नहीं मिली पर रिमझिम फुहार का दौर पूरे दिन चलता रहा है। जिसके चलते ठंड फिर से जोर मारने लगी है।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इस तरह का मौसम पूरे जिले में आठ से दस दिनों तक और बना रह सकता है।
जिसे लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है, यहां बताना लाजमी होगा की ग्रामीणों में धान कटाई का कार्य लगभग 60 प्रतिशत हो चुका है।लेकिन जहां तक धान मिसाई के काम में अभी कई किसान जुटे हुए है।
ऐसे में अब मंगलवार, बुधवार,को हुई बेमौसम बारिश से किसानों का धान भीग चुका है।जिसकी मिसाईं फिलहाल संभव नहीं है,और अब किसानों को धान की मिसाईं के लिए धूप खिलने तक का इंतिजार करना पड़ेगा। इसी प्रकार अंचल के जो किसान गन्ना की कटाई के कार्य में जुटे है,उनका भी अब बेमौसम बारिश से प्रभावित होगा।
मौसम में आए इस बदलाव के चलते आसमान में छाई बदली तथा बेमौसम बारिश से उन किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है।जो चना,अरहर,मटर, तिवरा,की फसल ले रहे है।माना जा रहा है,की ऐसे मौसम में दलहन फसलों में भी भारी नुकसान हो सकता है ।







Comments