लापरवाह कार्यक्रम अधिकारी के चलते भड़की उत्कृष्ट महिला विधायक - भावना बोहरा
- Ravi Gwal
- 4 days ago
- 2 min read

कवर्धा-राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना आकांक्षा हाट बाजार मेले में जिला प्रशासन की अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार के ही विधायक भावना बोहरा ने उठाया सवाल ।
समूहों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा आकांक्षा हाट बाजार योजना की सुरवात की गई है जिससे शहर से लेकर गांव की महिला समूह अपने निर्माण वस्तुओं (प्रोडक्ट) को ठीक दामों में विक्रय कर सफल समूह के साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने की योजना सफल हो, लेकिन जिले में आयोजित आकांक्षा हाट बाजार मेले के शुभारंभ की स्थिति में ही जिला प्रशासन और कार्यक्रम अधिकारी की लापरवाही के चलते पंडरिया महिला विधायक भावना बोहर को अव्यवस्थाओं को लेकर बोलने पर मजबूर कर दिया ।
पंडरिया विधायक ने पीजी कॉलेज डोम में आयोजित आकांक्षा हाट बाजार मेले में अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी व्यक्ति करते हुए भरी सभा में स्पीकर के माध्यम से कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने वाली राज्य सरकार की महवपूर्ण योजना में ही महिला जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज किया गया, साथ ही सुबह से आई महिलाओं को घंटों स्टाल पर खड़े कराकर रखा गया है उनके लिए भी भोजन की व्यवस्था होनी चाहिए थी लेकिन घंटो खड़ी सैकड़ों महिलाओं पर ध्यान नही दिया गया जिस बात को लेकर नाराज दिखी पंडरिया विधायक ।
महिला जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर कहा गायब हो गए कार्यक्रम अधिकारी
महिलाओं को सशक्त बनाने को लेकर बनाई गई इस योजना में ही जिले की महिला जनप्रतिनिधियों को बुलाकर उनके सम्मान को दरकिनार कर दिया गया तो दूसरी ओर घंटों स्टॉल पर खड़ी महिलाओं को भूखी रहने पर विवश कर दिया गया, इस विषय पर ना तो जिला प्रशासन ने ध्यान दिया और नाही आपसी विवादों में घिरे स्थानीय नेताओं ने और इसी बात को लेकर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने नाराजगी व्यक्त की ।
अगले भाग में पढ़िए कहा गए भाजपा जिलाध्यक्ष...
コメント