विकासखंड सहायक शिक्षा अधिकारी बोड़ला रवि सिंह ने सल्फास खाकर करली ख़ुदकुशी ?
- VOICE OF STATE NEWS

- Feb 29, 2024
- 1 min read

विकासखंड सहायक शिक्षा अधिकारी बोड़ला रवि सिंह
ने सल्फास खाकर करली ख़ुदकुशी ?
कबीरधाम ! हम बात कर रहे हैं जिले के विकास खंड बोड़ला थाना क्षेत्र का जहां शिक्षा विभाग में सहायक विकासखंड अधिकारी के पद पर पदस्थ रवि सिंह ने अज्ञात कारणों के चलते शासन से मिले शासकीय आवास में बीते रात को सल्फास खा कर मौत को गले लगा लिया । मामले में किसी न किसी राज के छुपे होने की बात लोग कर रहे हैं । पुलिस अनुसंधान में यह उजागर होगा।







Comments