किसी अज्ञात कारण के चलते एक नौजवान युवक ने लगाई फांसी
- VOICE OF STATE NEWS

- May 29, 2024
- 1 min read

किसी अज्ञात कारण के चलते एक नौजवान युवक ने लगाई फांसी।
बबुल के पेड़ में फांसी के फंदे में लटकती मिली लाश, यह घटना स्थल सिलहाटी मार्ग के ग्राम बम्हांटोला के पास की बताया जा रहा है, कारण तथा निवासी पता अज्ञात , सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर घटना स्थल पहुंची 112 की पुलिस टीम द्वारा फांसी के फंदे में लटके युवक को नीचे उतरकर पंचनामा कर शव को पीएम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया है, फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।







Comments