top of page
VOSADD.jpg

भिलाई सीआईएसएफ बटालियन कैंप तक पहुंचा डेंगू, एक जवान सहित 3 नए मरीज, निजी अस्पताल में भर्ती


ree

दुर्ग। जिले के उतई में सीआईएसएफ बटालियन के जवान सहित 3 नए डेंगू मरीज मिले हैं, इसके साथ ही जिले में अ​ब तक डेंगू के 54 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 30 की कोई ट्रेवलिंग हिस्ट्री नहीं है, वहीं 24 लोग दूसरे प्रदेशों से लौटे हैं।


पिछले दिनों दिल्ली से लौटने वाला जवान निकला डेंगू संक्रमित

जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ का जवान पिछले दिनों दिल्ली से लौटा है। वह निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था, इसके बाद जांच के बाद डेंगू की पुष्टि हुई। जबकि बाकी के दो मरीजों में एक भिलाई के शांति नगर और दूसरा जामुल के गणेश नगर के निवासी हैं।

Comments


bottom of page